Pages

Wednesday 13 November 2019

घर बेठे पैसा कैसे कमाए (online money making at home) Part-Time and Full-Times Works



घर बेठे पैसा कैसे कमाए (online money making at home)
Part-Time and Full-Times Works

Hey दोस्तों आज का जो हमारा topic है वो बहुत ही interesting होने वाला है। क्यूकि आज हम जिस topic पर बात करने वाले है, वो है 5 ऐसे application के बारे मे है जो आपको पैसा कामा कर दे सकती है वो भी सिर्फ ओर सिर्फ आपके फोन से, जी है आपने बिल्कुल ठीक सुना पैसा वो भी फोन से online part time या full time मे काम करके जिसमे से कुछ application ऐसी भी है जो आपको dollars मे भी payments करती है। dollars word सुनके काफी लोगों सोच रहे होंगे की पता नहीं कैसे काम होंगे तो मैं आप लोगों को बता दू यहे यहे काम कोई भी कर सकता है चाहे आप student हो यह कोई job कर रहे हो यहे काम आपके लिए एक extra money बनाने मे भी मदद कर सकती है तो बिना किसी देरी के आते है अपने topic पे and आप सबका बहुत बहुत स्वागत है आपके अपने blog site पर।

5 best application जो आपके बड़े काम आ सकती है या यू कहे की पैसा कामा सकती है।

1.   Frapp – यहे application बहुत ही शानदार है इसका शानदार कहने के पीछे एक reason है, क्युकी यहे application आपको छोटे-छोटे task को complete करने के बदले मे पैसा देता है। इस application को आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके sign up कर सकते है। ओर अगर आप sign up के टाइम Referral Code use करते है तो आपको 5-30 rupee तक frapp wallet मे मिल सकते है।
Link to get instant Reward https://s.frapp.in/iumGU5Dj

अब बात करते है की काम क्या-क्या हो सकते है ओर कितना पैसा यहे app आपको task पूरे करने के दे सकता है। यह application आपको instagram post, story डालने जिसमे facebook, whatsapp पर share करने जसे task ओर इसे तरह के बहुत से task होते है जिन पर आपको 5 rupee से लेकर 750 rupee तक मिल सकते है।

2.   Meesho App -  मैं आप सभी को बता दू की meesho इंडिया की best Reseller app मे से एक है। app के बारे मे जानने से पहले मे आपको बता देता हु की Re-Selling क्या होती है। जैसा  की इसके नाम से ही पता चल रहा है। Re-Selling यानि की दुबारा से बेचना जिसमे आप product को company के लिए बेचते हो जिसमे आप अपना margin खुद decide करते हो।
इस app को best online money making app मे रखने का Reason यहे है। कि इसमे आप खुद ही मालिक होते है, आप लोग यहे सोच रहे होंगे यहे आदमी हा हा मे ही कैसे बेकार की बाते कर रहा है तो मैं आपको बता दू की यहे app आपको बिना किसी investment के product से लेकर एप ओर कटलॉग्स सब देता है ओर margins भी खुद ही set करने का options देता है। तो हुए न आप अपनी दुकान के खुद के मालिक।
Link to get 30% off on first order - https://meesho.com/invite/NEAMPCK635

3.   Amazon Affiliate marketing amazon का नाम आप सब ने सुना होगा जिसमे से बहुत से लोग amazon affiliate का काम भी कर रहे होंगे इसमे आपको अलग अलग product sell करवाने के percentage (%) मे पैसे मिलते है। affiliate work बहुत famous है आज कई you tuber सिर्फ affiliate से ही लाखों की income generate कर रहे है। amazon affiliate आपको product के लिंक को copy करके उसे शेयर करने पर अगर उस लिंक से जाकर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके बदले मे आपको खरीदे गए प्रोडक्ट पर आपकी जो commission बनती है उसे आपके बैंक account मे safely भेजवा देता है।

4.   Fiverr.com fiverr एक global site है जिसमे आपको dollars मे payments मिल सकती है। यहे topic इतना बड़ा है की इस पर एक अलग से blog लिखा जा सकता है। तो मे इसमे आपको short मे बता देता हु अगर आप कहे तो मे इसपर एक अलग से topic cover कर सकता हु comment करके बताए। fiverr.Com आपको अपने servicing देने के बदले मे पैसे देती है जिसमे data entry से लेकर ग्राफ़िक्स डिजाइन जैसे service हो सकती है जिसमे आपको बहुत ही अच्छे पैसे काम सकते है ओर वो भी 1-2 hour के काम करके ओर इसकी खास बात यहे है की इसमे आप लोगों को hour मे भी पैसा charge कर सकते है सुनने मे काफी acha लगता है न।

5.   Turelancer.Com – यहे website भी fiverr जैसे ही है जिसमे आपको एक काफी अच्छे पैसे कामा सकते है जिसमे आपको simply साइन उप करना है ओर काम शुरू। इसमे भी आप fiverr.com की ही तरह hour मे charge कर सकते है इसे आप part time or full time या फिर कुछ hours की काम करके एक achi खासी income create कर सकते है।
   
I hope आपको ब्लॉग पसंद आया होगा ओर hope करता हु की यहे information आपके बहुत काम आए।
जल्द ही मिलएगे नए ब्लॉग के साथ आप अगर कुछ पूछना चाहते है तो comment करे ओर suggest भी दे की next ब्लॉग किस topic पर बनाए।  

Saturday 23 December 2017

Bitcoin kya hai


Bitcoin क्या है, कैसे काम करता है, Bitcoin Mining क्या है और इसके फायदे व नुकसान क्या है? 


 Hey guys this is Atul and I'm back with the another blog.
आज मैं आप सब के लिए बहुत ही interesting topic लेकर आया हूँ क्योंकि आज का जो हमारा topic है वो Bitcoin के ऊपर है, उम्मीद करता हूँ आप सब को पसंद आएगा। तो चलिए start करते हैं। 

Bitcoin क्या है- What is Bitcoin?


Bitcoin एक Virtual Currency है जैसे भारत की Currency रुपए है और अमेरिका की Currency डॉलर है ठीक उसी प्रकार Bitcoin भी एक Online दुनिया की Digital Currency है परंतु Bitcoin बाकी सभी Currency से अलग है , अब आप सब यह सोच रहे होंगे कि जब ये Currency बाकी सभी Currency की तरह ही एक Currency है तो ये अलग क्यों है?Bitcoin के अलग होने का कारण ये है कि Bitcoin को ना ही हम देख सकते है और ना ही उसे पैसे की तरह छू सकते है कहने का तात्पर्य यह है कि उसका कोई भौतिक (physical) रुप नही है। 
Bitcoin को हम सिर्फ Online wallet में Store करके रख सकते है Bitcoin का आविष्कार Satoshi Nakamoto ने 2008 में किया था और 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रुप मे इसे जारी किया गया और तब से ही इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है Bitcoin एक स्वतंत्र Currency है जिस पर किसी व्यक्ति, संस्था या देश का अधिकार नही हैं यानि इस Currency का कोई मालिक नही है इसका उपयोग online developers , Entrepreneur, Non profile organization आदि के द्वारा किया जा रहा है ।

How does it work - Bitcoin कैसे काम करता है? 

जब हम भौतिक ( physical) Currency अर्थात रुपए या डॉलर का इस्तेमाल करते है तो हम बैंक के payment process को follow करते है तभी जाकर हम Currency का लेन-देन या transaction कर पाते है और उन लेन-देन का statement बैंक रखता है ठीक उसी प्रकार Bitcoin  के साथ किए गए transaction का हिसाब एक एकाउंट में रिकॉर्ड रहता है जिसे Bitcoin Block-Chain कहा जाता है। 
आज Bitcoin का चलन विश्व बाज़ार में बहुत तेजी से हो रहा है यह बहुत तेज़ी के साथ बदलने वाली Currency है जिसकी Value में काफी ऊतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है 


What is Bitcoin Mining - Bitcoin Mining क्या है ?


जिस तरह हर Country में नोट छपने की एक Limitations होती है उसी प्रकार Bitcoin की भी एक Limitations है और Limitations ये है कि मार्किट में 21 Millions से ज्यादा Bitcoin नही आ सकता है और अभी इस समय मार्किट में लगभग 13 Millions Bitcoins है तो नए Bitcoins Mining के जरिये आएगें।

मान लीजिए आपने किसी को कुछ Bitcoins भेजे है तो भेजने के इस process को verify किया जाता है जो लोग इसे Verify करते है उन्हें Miner कहा जाता है। Miner इस Bitcoin भेजने के पूरे Process को verify करके देखता है कि इसमें किसी तरह की हेर-फ़ेर या cheating तो नही है जिसके बदले में उसे रिवॉर्ड के तौर पर कुछ नए Bitcoin मिलते है और इस तरह से नए Bitcoin मार्किट में आते है। ये काम आप में से कोई भी कर सकता है परंतु इस काम को करने के लिए आपके पास  High Power Computer होना आवश्यक है जो काफी मंहगे है।


Advantage of Bitcoins - Bitcoin इस्तेमाल करने के फ़ायदे ।

  1. यह long-term investment के लिए काफी अच्छा है क्योंकि रिकॉर्ड में ऐसा देखने को मिला है कि Bitcoin की कीमत बढ़ रहा हैं तो आगे चल कर हो सकता है कि आपको इससे काफी फ़ायदा मिले।
  2. Bitcoin की Transaction fee काफी कम है।
  3. Bitcoin को आप बिना किसी परेशानी के दुनिया मे कही भी बेच या खरीद सकते है।
  4. Bitcoin में Government की कोई भूमिका नही होती है। 
Disadvantage of Bitcoins -  Bitcoin इस्तेमाल करने के नुकसान।

  1. जैसा कि मैने आपको पहले ही बताया कि इसका कोई मालिक नही है मतलब ये किसी बैंक या Government के under रहकर काम नही करती है जिसकी वजह से इसकी कीमत कम ज्यादा होता रहता है ।
  2. अगर आपका Bitcoin Account हैक हो जाता है तो ऐसे स्थिति में आप अपना Bitcoin  वापस नही ले सकते और इसमें पुलिस या सरकार भी आपकी किसी भी प्रकार की मदद नही कर सकती|

अगर आपके मन मे Bitcoin को लेकर कोई सवाल है या आप Bitcoin से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते है जैसे Bitcoin wellet क्या है, Bitcoin से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, Bitcoin कैसे buy करे आदि तो आप comment करके हमे बता सकते है और जिस topic पर सबसे ज्यादा comment हुआ तो next ब्लॉग उसी topic पर बनाऊँगा और end में भाइयो ब्लॉग को share करना न भूले क्योंकि इस भाई को आप भाइयो का ही सहारा है।



Saturday 18 November 2017

Android फोन hang हो तो क्या करे-tips & tricks 


Android फोन hang हो तो क्या करे-tips & tricks 



हेलो दोस्तो, मै हूँ आपका दोस्त अतुल, अौर आज मै आपको फोन की hanging problem से आप कैसे छुटकारा पा सकते है, बताने जा रहा हूँ। तो आईये जानते है। 

दोस्तो, मै जानता हूँ कि अाप मे से बहुत से लोग अपने फोन की hanging problem से परेशान होगें , जब हम अपना कोई जरुरी काम, Game खेलना या कुछ भी काम अपने फोन मे कर रहे होते है अौर हमारा फोन hang करने लगता है तो हमें बहुत गुस्सा आता है, पर दोस्तों क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों होता है?


अगर आप नही जानते तो कोई बात नही दोस्तों मै हूँ ना। दोस्तों फोन के hang होने का सीधा connection आपके फोन की RAM से है। जिन फोनों की RAM कम होती है उन फोनो मै ऐसी problem का आना आम बात है परन्तु कुछ फोनो की RAM ज्यादा (2-3 GB RAM ) होने के बावजूद भी फोन hang करते है तो इसका एक कारण फोन मे पडे़ Apps और data हो सकता है। मेैने ऐसे कई लोगो को देखा है जिनके फोन मे बेकार और बे-फिजूल के App भरे होते हेै और वो कहते पाऐ जाते है कि यार मेरा फोन hang कर रहा है अब यार फोन मे इतना कुछ भर कर रखेगा तो फोन का hang होना तो बनता ही है। जिस तरह हम अपने look & style का ख्याल रखते है उसी तरह फोन का ख्याल नही करोगे तो फोन तो hang करेगा ही।



दोस्तों, अगर आप चाहते हो कि आपका फोन hang ना करे तो आप जिन Apps का use नही करते उसे आप uninstall कर दे क्याेकि ये App use ना होने पर भी आपके फोन की RAM को Use करते रहते है जिससे आपका फोन slow हो जाता है। अब बात आती है कि हम उन App का क्या करे जिनका use हम कभी-कभी या हफ्ते मे एक-दो बार ही use करते है तो दोस्तों ऐसे App के लिए अापको बस कुछ settings करनी होती है जिससे वह App आपके RAM को use नही करेगा और आपका फोन बिना hanging work कर पाऐगा।


दोस्तों अापको सबसे पहले अपने फोन की settings मे जाना होगा और settings पर जाने के बाद आपको screen पर Apps वाले option को select करना है और उस App पर click करना है (जिनका use आप बहुत कम करते है और आप चाहते है कि वे App आपके फोन की RAM न use करे), Click करने के बाद आपको Display पर screen के Top पर Force Stop का option दिखेगा बस आप simply उस पर Click करना है उस पर click करने के बाद वह App तब तक आपके phone की RAM Use नही करेगा जब तक आप उस App को Open नही करते।


दोस्तों ये थे कुछ तरीके जिससे आप अपने फोन की hanging problem से कुछ हद तक छुटकारा पा सकते हैं। 

दोस्तों आपसे एक request भी है ये मेरा first blog है तो comment करके बताए आपको कैसा लगा blog और हा share करना ना भूले, हो सकता है ये information किसी और भाई के भी काम का हो।

दोस्तों अगर आपका कोई सवाल है तो comment करके जरूर बताए और next blog किस topic पर हो उसका भी suggestion आप comment मे दे सकते है। 

अभी के लिये goodbye मै जल्द ही आपके लिये new blog लेकर आऊगा।