Pages

Saturday 23 December 2017

Bitcoin kya hai


Bitcoin क्या है, कैसे काम करता है, Bitcoin Mining क्या है और इसके फायदे व नुकसान क्या है? 


 Hey guys this is Atul and I'm back with the another blog.
आज मैं आप सब के लिए बहुत ही interesting topic लेकर आया हूँ क्योंकि आज का जो हमारा topic है वो Bitcoin के ऊपर है, उम्मीद करता हूँ आप सब को पसंद आएगा। तो चलिए start करते हैं। 

Bitcoin क्या है- What is Bitcoin?


Bitcoin एक Virtual Currency है जैसे भारत की Currency रुपए है और अमेरिका की Currency डॉलर है ठीक उसी प्रकार Bitcoin भी एक Online दुनिया की Digital Currency है परंतु Bitcoin बाकी सभी Currency से अलग है , अब आप सब यह सोच रहे होंगे कि जब ये Currency बाकी सभी Currency की तरह ही एक Currency है तो ये अलग क्यों है?Bitcoin के अलग होने का कारण ये है कि Bitcoin को ना ही हम देख सकते है और ना ही उसे पैसे की तरह छू सकते है कहने का तात्पर्य यह है कि उसका कोई भौतिक (physical) रुप नही है। 
Bitcoin को हम सिर्फ Online wallet में Store करके रख सकते है Bitcoin का आविष्कार Satoshi Nakamoto ने 2008 में किया था और 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रुप मे इसे जारी किया गया और तब से ही इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है Bitcoin एक स्वतंत्र Currency है जिस पर किसी व्यक्ति, संस्था या देश का अधिकार नही हैं यानि इस Currency का कोई मालिक नही है इसका उपयोग online developers , Entrepreneur, Non profile organization आदि के द्वारा किया जा रहा है ।

How does it work - Bitcoin कैसे काम करता है? 

जब हम भौतिक ( physical) Currency अर्थात रुपए या डॉलर का इस्तेमाल करते है तो हम बैंक के payment process को follow करते है तभी जाकर हम Currency का लेन-देन या transaction कर पाते है और उन लेन-देन का statement बैंक रखता है ठीक उसी प्रकार Bitcoin  के साथ किए गए transaction का हिसाब एक एकाउंट में रिकॉर्ड रहता है जिसे Bitcoin Block-Chain कहा जाता है। 
आज Bitcoin का चलन विश्व बाज़ार में बहुत तेजी से हो रहा है यह बहुत तेज़ी के साथ बदलने वाली Currency है जिसकी Value में काफी ऊतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है 


What is Bitcoin Mining - Bitcoin Mining क्या है ?


जिस तरह हर Country में नोट छपने की एक Limitations होती है उसी प्रकार Bitcoin की भी एक Limitations है और Limitations ये है कि मार्किट में 21 Millions से ज्यादा Bitcoin नही आ सकता है और अभी इस समय मार्किट में लगभग 13 Millions Bitcoins है तो नए Bitcoins Mining के जरिये आएगें।

मान लीजिए आपने किसी को कुछ Bitcoins भेजे है तो भेजने के इस process को verify किया जाता है जो लोग इसे Verify करते है उन्हें Miner कहा जाता है। Miner इस Bitcoin भेजने के पूरे Process को verify करके देखता है कि इसमें किसी तरह की हेर-फ़ेर या cheating तो नही है जिसके बदले में उसे रिवॉर्ड के तौर पर कुछ नए Bitcoin मिलते है और इस तरह से नए Bitcoin मार्किट में आते है। ये काम आप में से कोई भी कर सकता है परंतु इस काम को करने के लिए आपके पास  High Power Computer होना आवश्यक है जो काफी मंहगे है।


Advantage of Bitcoins - Bitcoin इस्तेमाल करने के फ़ायदे ।

  1. यह long-term investment के लिए काफी अच्छा है क्योंकि रिकॉर्ड में ऐसा देखने को मिला है कि Bitcoin की कीमत बढ़ रहा हैं तो आगे चल कर हो सकता है कि आपको इससे काफी फ़ायदा मिले।
  2. Bitcoin की Transaction fee काफी कम है।
  3. Bitcoin को आप बिना किसी परेशानी के दुनिया मे कही भी बेच या खरीद सकते है।
  4. Bitcoin में Government की कोई भूमिका नही होती है। 
Disadvantage of Bitcoins -  Bitcoin इस्तेमाल करने के नुकसान।

  1. जैसा कि मैने आपको पहले ही बताया कि इसका कोई मालिक नही है मतलब ये किसी बैंक या Government के under रहकर काम नही करती है जिसकी वजह से इसकी कीमत कम ज्यादा होता रहता है ।
  2. अगर आपका Bitcoin Account हैक हो जाता है तो ऐसे स्थिति में आप अपना Bitcoin  वापस नही ले सकते और इसमें पुलिस या सरकार भी आपकी किसी भी प्रकार की मदद नही कर सकती|

अगर आपके मन मे Bitcoin को लेकर कोई सवाल है या आप Bitcoin से संबंधित और भी कुछ जानना चाहते है जैसे Bitcoin wellet क्या है, Bitcoin से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, Bitcoin कैसे buy करे आदि तो आप comment करके हमे बता सकते है और जिस topic पर सबसे ज्यादा comment हुआ तो next ब्लॉग उसी topic पर बनाऊँगा और end में भाइयो ब्लॉग को share करना न भूले क्योंकि इस भाई को आप भाइयो का ही सहारा है।